Advertisement
मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस....

जब बच्चों के नाना-नानी ने इसका विरोध किया तो अकरम ने उन पर हमला कर दिया
और बच्चों को जबरन घर ले आया। घर आने पर बच्चों ने पिता की बात मानने से
इंकार दिया तो अकरम ने उनकी पिटाई कर दी। बच्चों की मां शर्मिला ने भी
बच्चों की पिटाई की। इसके बाद दोनों बच्चे अपने घर से भाग गए और अपने
नाना-नानी की सहायता से वीरवल्ली पुलिस स्टेशन पहुंच गए। पुलिस ने ने
बच्चों को राज्य के महिला और बाल कल्याण विभाग की सुरक्षा में रहने का
विकल्प दिया। वे खुश थे और हमने उन्हें सीपीडीओ को सौंप दिया। साथ ही
बच्चों के माता-पिता को उन्हें डिस्टर्ब न करने की चेतावनी दी गई है।
बच्चों ने भी अपनी पढाई पूरी होने तक अपने माता-पिता से अलग रहने का फैसला
किया है।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
क्राइम
Advertisement
Traffic
Features
