Denied schooling kids take parents to cops-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:25 pm
Location
Advertisement

मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस....

khaskhabar.com :
मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस....
हैदराबाद। ऐसा वाक्या अक्सर विदेशों में ही देखने को मिलता है कि छोटे बच्चे अपने माता-पिता की शिकायत पुलिस मे कर देते हैं लेकिन आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है जिसमें स्कूल ना भेजने पर दो छोटे बच्चे अपने माता-पिता को पुलिस में ले गए।

अहमदाबाद मिरर की खबर के अनुसार कृष्णा जिला निवासी ऑटो ड्राइवर अकरम और उनकी पत्नी शर्मिला के दो बच्चे शन्नू उम्र 11वर्ष और सिद्दीकी उम्र 9 साल हैं। पिछले वर्ष तक बच्चे अपनी नाना-नानी के पास रह रहे थे। नाना-नानी दोनों बच्चों को स्कूल भेज रहे थे। बच्चों का पिता अकरम जुआ खेलने का आदि है। उसने अपने सारे पैसे जुए में ठिकाने लगा दिए। अब अकरम चाहता था कि उनके बच्चे पढने की जगह आस पडौस की दुकानों पर काम करें।

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement