US private sector adds 247,000 jobs in April-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:13 pm
Location
Advertisement

अमेरिका के प्राइवेट सेक्टर ने अप्रैल में निकाली 247,000 नौकरियां

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 मई 2022 4:18 PM (IST)
अमेरिका के प्राइवेट सेक्टर ने अप्रैल में निकाली 247,000 नौकरियां
वाशिंगटन। पेरोल डेटा कंपनी ऑटोमेटिक डेटा प्रोसेसिंग (एडीपी) ने बताया कि अमेरिका में प्राइवेट कंपनियों ने अप्रैल में 247,000 नौकरियां जोड़ी, जो लेबर मार्किट के धीमी गति का संकेत है। मूडीज एनालिटिक्स के सहयोग से एडीपी रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी फर्मों ने 321,000 कर्मचारियों को काम पर रखा। मिडिल साइड्ज कंपनियों ने 46,000 जबकि छोटी कंपनियों ने 120,000 कर्मचारियों की छंटनी की।

एडीपी के मुख्य अर्थशास्त्री नेला रिचर्डसन ने कहा, अप्रैल में, लेबर मार्किट में मंदी के संकेत दिख रहे है, क्योंकि अर्थव्यवस्था पूर्ण रोजगार के करीब पहुंच रही है।

श्रम विभाग के 'श्रम सांख्यिकी ब्यूरो' ने मासिक रोजगार रिपोर्ट जारी की। इसके दो दिन पहले एडीपी रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें प्राइवेट सेक्टर और सरकार दोनों के रोजगार डेटा शामिल थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement