OP Jindal Global University launches online course in impact investment-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:38 pm
Location
Advertisement

ओपी जिंदल विवि ने की इस ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत, ये है मकसद

khaskhabar.com : शनिवार, 09 मार्च 2019 5:55 PM (IST)
ओपी जिंदल विवि ने की इस ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत, ये है मकसद
नई दिल्ली। ओ.पी.जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय ने चार सप्ताह के ऑनलाइन इंपैक्ट इन्वेस्टमेंट कोर्स की शुरुआत की है। इसका मकसद लोगों को सामाजिक व पर्यावरणीय फायदा प्राप्त करने के लिए निवेश के तरीके के बारे में प्रशिक्षित करना है।

इस कोर्स की शुरुआत विश्वविद्यालय के जिंदल सेंटर फॉर सोशल इन्नोवेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप द्वारा गुरुवार को फ्यूचरलर्न (यूरोप की प्रमुख ऑनलाइन सोशल लर्निग मंच) पर की गई। सेंटर ने एक बयान में कहा कि प्रभावी निवेश का असर सामाजिक या वातावरणीय व वित्तीय वापसी दोनों पर सकारात्मक रूप से पड़ता है।

इस ऑनलाइन कोर्स का मकसद भौतिक रूप से संस्थान के बिना वित्तीय व सामाजिक क्षेत्र के पेशेवरों को शिक्षा प्रदान करना है। इसके अलावा प्रभावी निवेश की संभावनों में रुचि रखने वालों को भी शिक्षित करना है। कोर्स को संचालित करने वाले जेरेमी वेडे ने कहा कि इस कोर्स के उद्देश्यों में से एक चीज यह है कि कैसे आसान तरीकों से दुनिया को बेहतर स्थान बनाया जा सकता है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement