Online admission process under RTE today-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:09 pm
Location
Advertisement

RTE के अंतर्गत आज से शुरू होगी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया

khaskhabar.com : शुक्रवार, 01 मार्च 2019 11:13 AM (IST)
RTE के अंतर्गत आज से शुरू होगी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया
लखनऊ। निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है। यह पहले शुरू होनी थी लेकिन डेटा अपलोड ना होने के कारण इसमें देरी हो गई।

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अमरकांत ने कहा कि अभिभावक ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरटीई25यूपीएसडीसी डॉट जीओवी डॉट इन’ वेबसाइट पर जाकर आज से आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी जबकि 30 अप्रैल तक बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

उन्होंने बताया, ‘‘इसमें करीब 350 स्कूलों का चयन किया गया है। इस बार बच्चे को प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों को ऑनलाइन प्रक्रिया ही अपनानी होगी। इस बार ऑनलाइन ही जाकर अपने क्षेत्र के स्कूल का चयन करना होगा।’’


पिछली बार स्कूल चयन को लेकर काफी विवाद हुआ था । बच्चों के स्कूलों को बहुत दूरी पर निर्धारित किया गया था। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसी कारण इस बार पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है।

आरटीई के तहत गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार के बच्चों को शहर के निजी स्कूलों में दाखिले दिए जाते हैं। इन छात्रों की फीस सरकार की ओर से स्कूलों को दी जाती है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement