HSSC Recruitment 2019 Apply 778 TGT Sanskrit Teacher Bharti-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:23 pm
Location
Advertisement

HSSC में निकली 778 पदों पर भर्तियां, जाने कब से शुरू होंगे आवेदन

khaskhabar.com : मंगलवार, 15 जनवरी 2019 3:46 PM (IST)
HSSC में निकली 778 पदों पर भर्तियां, जाने कब से शुरू होंगे आवेदन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने हरियाणा सरकार के स्कूलों में सीधी भर्ती के अंतर्गत टीजीटी संस्कृत के रिक्त पडे 778 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 मार्च 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2019 से शुरू होगी।

पद का नाम व पदों की संख्या।
टीजीटी संस्कृत : (हरियाणा के लिए) : 615 कुल पद।
टीजीटी संस्कृत (मेवात कैडर) : 163 कुल पद।
पदों की संख्या : 778 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता :
उम्मीदवार को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बीए जिसमें एक वैकल्पिक विषय संस्कृत हो एवं एलेमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा या कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बीए जिसमें एक वैकल्पिक विषय संस्कृत हो एवं एजुकेशन में एक वर्षीय बैचलर होना आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 से और अधिकतम 42 वर्ष होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए वहीं जनरल(हरियाणा की महिला) के लिए आवेदन शुल्क 75 रुपए है। हरियाणा के एससी/बीसी/ईबीपीजी (पुरुष) उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 35 रुपए वहीं हरियाणा के एससी/बीसी/ईबीपीजी (महिला) उम्मीदवार के लिए 18 रुपए देय है।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1TIU40Z8oX9P-8Z7Ss0ckhbQ1hi9FKMr8/view


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement