Delhi executive fails to become Crorepati, but exits KBC with Rs 75L-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:19 am
Location
Advertisement

दिल्ली के आयुष गर्ग ने 'केबीसी 14' में जीते 75 लाख रुपये

khaskhabar.com : बुधवार, 17 अगस्त 2022 2:51 PM (IST)
दिल्ली के आयुष गर्ग ने 'केबीसी 14' में जीते 75 लाख रुपये
मुंबई । दिल्ली के 27 वर्षीय ऑपरेशन मैनेजर आयुष गर्ग 'कौन बनेगा करोड़पति 14' पर 'धन अमृत' (75 लाख रुपये का पुरस्कार) हासिल करने वाले पहले प्रतियोगी बन गए हैं। हालांकि, वह 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने में नाकाम रहे।

शो के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया प्रश्न था: "8,000 मीटर से अधिक ऊँचाई वाली पहली पर्वत चोटी कौन सी थी, जिस पर मानव द्वारा चढ़ाई की गई थी?"

दुर्भाग्य से, गर्ग सही उत्तर नहीं चुन सके।

तो 75 लाख की राशि जीतने के बाद उन्होंने 1 करोड़ जीतने की इच्छा जताई थी लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे।

गर्ग अपनी गर्लफ्रेंड आरुषि के साथ शो में आए, जिनसे उनकी मुलाकात एक ऑनलाइन डेटिंग साइट के जरिए हुई थी।

इसको लेकर बिग बी ने कहा, यह पहली बार है जब मैंने किसी को अपनी प्रेमिका को लाने के बारे में सुना है।

जब बिग बी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि गर्ग आरुषि के लिए कुछ उपहार खरीदेंगे, तब प्रतियोगी ने उल्लेख किया कि वह एक स्टार्टअप के प्रभाव से प्रेरित थे और वह 'परिवर्तन का चालक' बनने के लिए अर्जित धन का उपयोग करना चाहते हैं।

'कौन बनेगा करोड़पति 14' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement