Army recruitment: Written test to be held on January 19 at Paddal Maidan in Mandi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:57 am
Location
Advertisement

सेना भर्ती : मण्डी के पड्डल मैदान में 19 जनवरी को होगी लिखित परीक्षा

khaskhabar.com : बुधवार, 08 जनवरी 2020 4:48 PM (IST)
सेना भर्ती : मण्डी के पड्डल मैदान में 19 जनवरी को होगी लिखित परीक्षा
कुल्लू। भर्ती निदेशक मण्डी कर्नल एम. राजराजन ने सूचित किया है कि सेना भर्ती का ग्राउंड टेस्ट पास कर चुके युवाओं की लिखित परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी, 2020 को मण्डी के पड्डल मैदान में किया जाएगा। परीक्षा प्रातः 5 बजे आरंभ होगी और दोपहर दो बजे तक चलेगी। बारिश की स्थिति में यह परीक्षा वल्लभ काॅलेज मण्डी में आयोजित की जाएगी।

कर्नल ने उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड साथ लाने को कहा है। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आरएमडीएस नम्बर 1441, 2798 तथा 2989 उम्मीदवारों ने मेडिकल फिट होने के बावजूद भी एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं किए हैं। इन उम्मीदवारों को भर्ती कार्यालय मण्डी से अपना एडमिट कार्ड आगामी 15 जनवरी तक प्राप्त करने को कहा गया है।


डोगरा क्लास प्रमाण पत्र 15 तक करवाएं जमा: भर्ती निदेशक ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने अपना डोगरा क्लास प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया है, वह 15 जनवरी तक भर्ती कार्यालय में आकर इसे जमा करवाएं, अन्यथा डोगरा क्लास का लाभ प्राप्त नहीं कर सकेंगे। डोगरा क्लास प्रमाण पत्र प्राप्त न करने वाले उम्मीदवारों में आरएमडीएस नम्बर 1108, 1110, 1291, 1375, 1377, 1467, 1718, 1778, 2014, 2193, 2199, 2424, 2456, 2565, 2656 तथा 2908 शामिल हैं।


खेल प्रमाण पत्र का सत्यापन करवाएं उम्मीदवार: कर्नल राजन ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने अपना खेल प्रमाण पत्र अभी तक संबंधित खेल संघ और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश से सत्यापित नहीं कराया है, वह जल्द से सत्यापित करवाकर भर्ती कार्यालय मण्डी में 12 जनवरी तक जमा करवाएं, अन्यथा उम्मीदवारों को बोनस अंक नहीं मिल पाएगा। जिन उम्मीदवारों ने अपना खेल प्रमाण पत्र सत्यापित नहीं करवाया है उनमें आरएमडीएस नम्बर 1056, 1119, 1179,1345, 1663, 1748, 1763, 2079, 2113, 2160, 2244, 2399, 2507, 2636, 2700, 3018, 3064 तथ 3195 शामिल हैं। भर्ती निदेशक ने उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में अपने संबंधित दस्तावेजों सहित समय पर पहुंचने को कहा है ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement