4 lakh jobs from PLI in air conditioner and LED production-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:54 am
Location
Advertisement

एयर कंडीशनर और एलईडी उत्पादन में PLI से 4 लाख नौकरियां

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 अप्रैल 2021 1:40 PM (IST)
एयर कंडीशनर और एलईडी उत्पादन में PLI से 4 लाख नौकरियां
नई दिल्ली। मोदी सरकार की कैबिनेट ने आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 6,238 करोड़ रुपये का बजट-आवंटन हुआ है। इस फैसले से 49,300 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति और 4 लाख नौकरियों के सृजन में मदद मिलेगी। प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के तहत एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट के निर्माण से जुड़ी कंपनियों को अगले 5 वर्षों के दौरान भारत में निर्मित वस्तुओं की बिक्री पर 4 प्रतिशत से 6 प्रतिशत की दर से प्रोत्साहन दिया जाएगा। संबंधित क्षेत्रों में वैश्विक निवेश आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कल-पुजरें को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों की पहचान की गई है। योजना के लिए कंपनियों का चयन कल-पुजरें के निर्माण और उपकरण के हिस्से का निर्माण (सब असेम्बलिंग) को प्रोत्साहन देने के आधार पर किया जाएगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement