Why Shahid does not like watching some of his films-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:23 am
Location
Advertisement

अपनी कुछ फिल्मों को देखना शाहिद को पसंद नहीं

khaskhabar.com : गुरुवार, 20 जून 2019 5:32 PM (IST)
अपनी कुछ फिल्मों को देखना शाहिद को पसंद नहीं
मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि अपनी कुछ फिल्मों को देखकर वह अपने समय की बर्बादी करना नहीं चाहते हैं। एक बयान में कहा गया कि आईएमडीबी की ओरजिनल सीरीज ‘द इंसाइडर्स वॉचलिस्ट’ में हुई बातचीत के दौरान शाहिद ने उन फिल्मों का जिक्र किया जिससे उन्हें एक अभिनेता बनने की प्रेरणा मिली और इसके साथ ही उनके बारे में भी बात की जिन्हें वह देखना पसंद करते हैं।

शाहिद ने कहा, ‘‘ङ्क्षहदी फिल्म के लिए मेरा प्यार उस वक्त पैदा हुआ जब मैंने ‘प्यासा’ और ‘साहिब बीबी और गुलाम’ में गुरु दत्त को देखा...ये वो फिल्में हैं जो मेरे साथ रह गईं।’’

शाहिद ने कहा, ‘‘दूरदर्शन पर जो कुछ भी आता था, मैं उन्हें देखा करता था जैसे कि ‘ही-मैन’। लेकिन, अब मैं जो भी देखता हूं उसे लेकर काफी सेलेक्टिव हूं।’’

शाहिद ने कहा, ‘‘अपनी कुछ फिल्मों को देखकर मैं समय गंवाना नहीं चाहूंगा। कभी मैं किसी ऐसी फिल्म को देखता हूं तो महसूस करता हूं कि यह वह फिल्म नहीं है जिसे देखने के लिए मैं थिएटर जाऊं।’’

अपनी कुछ पसंदीदा सदाबहार फिल्मों के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, ‘‘‘जाने भी दो यारो’ मेरी फेवरेट है। अगर आपको लगता है कि ‘अंदाज अपना अपना’ एक शानदार फिल्म है, तो आपको ‘जाने भी दो यारो’ देखने की जरूरत है ताकि आप यह समझ पाएं कि ‘अंदाज अपना अपना’ क्यों बनी।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement