Urvashi Rautela Future history books will need one chapter just for 2020-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:32 pm
Location
Advertisement

इतिहास किताब में 2020 को एक पूरे अध्याय की जरूरत होगी: उर्वशी

khaskhabar.com : गुरुवार, 06 अगस्त 2020 1:01 PM (IST)
इतिहास किताब में 2020 को एक पूरे अध्याय की जरूरत होगी: उर्वशी
मुंबई। अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला को लगता है कि भविष्य में इतिहास की पुस्तकों को साल 2020 के लिए एक पूरे अध्याय की आवश्यकता होगी। जंगल की आग से लेकर कोविड-19 महामारी और अब बेरूत में धमाका इस साल ने एक के बाद एक आपदाएं देखी हैं।

उर्वशी ने कहा, "भविष्य की इतिहास की पुस्तकों को साल 2020 के लिए सिर्फ एक अध्याय की आवश्यकता होगी।"

वह बेरूत में हाल ही में हुए विस्फोट से काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा, "लेबनान के बेरूत के साथ मेरी सहानुभूति और प्रार्थना है। इस दुखद घटना में जानमाल के नुकसान से मैं दंग हूं। प्रभावित सभी लोगों और मदद करने के लिए अथक काम करने वालों के प्रति हमदर्दी। मैं इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकता कि वहां के लोगों के हालात क्या होंगे। इतने लोग मारे गए, हजारों लोग घायल हैं।"

लेबनान में उर्वशी के दोस्त भी हैं और वह परेशान है कि वह उन तक नहीं पहुंच सकती।

उन्होंने आगे कहा, "मेरी दोस्त यारा एक लेबनानी गायिका है और सिंथिया सैमुअल मिस यूनिवर्स लेबनान है। वे दोनों मेरे करीबी दोस्त हैं और यह काफी दुखद है कि वे दोनों लेबनान में रहते हैं और मैं उन तक नहीं पहुंच सकती।"
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement