Tubelight start new trend, producers in loss-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:56 pm
Location
Advertisement

ट्यूबलाइट ने शुरू की परम्परा:टॉकीज को लाभ,निर्माता को घाटा

khaskhabar.com : मंगलवार, 13 जून 2017 4:32 PM (IST)
ट्यूबलाइट ने शुरू की परम्परा:टॉकीज को लाभ,निर्माता को घाटा
ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ से एक नई परम्परा की शुरूआत होने जा रही है। इस फिल्म के साथ दिखाये जाने वाली फिल्मों के ट्रेलर के लिए निर्माताओं को सिनेमाघरों को प्रति सप्ताह के हिसाब से पैसा देना होगा। प्रिंट में ट्रेलर इस तरह लगा दिया जाता है कि सिनेमा मालिक उसे निकाल नहीं पाए। पहले ट्रेलर अलग से भेजा जाता था, जिसे सिनेमा मालिक चाहे तो निकाल सकता था। अब वह इस तरह से चस्पा कर दिया जाता है कि उसे हटा नहीं सकते। ट्यूबलाइट पहली फिल्म है, जिसमें यह नई व्यवस्था लागू की गई है। अब सभी भव्य फिल्मों में यह नियम लागू होगा, जिससे निर्माता को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। सलमान खान ने अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के साथ अजय देवगन की बादशाहो और शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल का ट्रेलर चस्पा किया है, अन्य सभी कलाकारों की फिल्मों को अपना ट्रेलर जोडने के लिए 50 लाख रुपये खर्च करने होंगे। आम फिल्मों में यह राशि हर शो में ट्रेलर प्रदर्शित करने के लिए 35 से 45 लाख रुपये तक होती है जबकि सलमान की फिल्म में 50 लाख रुपये सप्ताह प्रति मल्टीप्लेक्स चेन तय है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement