Tiger Zinda Hai: Salman will earn more than film cost, box office earn 350 crores!-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:19 pm
Location
Advertisement

Tiger जिंदा है:लागत से ज्यादा सलमान की फीस और कमाई होगी 350 करोड!

khaskhabar.com : रविवार, 02 अप्रैल 2017 4:44 PM (IST)
Tiger जिंदा है:लागत से ज्यादा सलमान की फीस और कमाई होगी 350 करोड!
लंबे समय से चर्चाओं में रही ‘रईस’ और ‘काबिल’ की चर्चाएं अब उनके प्रदर्शन के साथ ही कमतर होने लगी हैं। अब बॉलीवुड में सलमान खान की इस वर्ष प्रदर्शित होने वाली दो बडी फिल्मों की चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। वर्ष 2017 में सलमान खान अपने प्रशंसकों को डबल मजा देने जा रहे हैं। उनकी एक फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ईद 2017 पर प्रदर्शित होने जा रही है, वहीं दूसरी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होगी। कबीर खान के निर्देशन में बन रही ‘ट्यूबलाइट’ सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही है। वहीं उनकी दूसरी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सलमान खान को रुपये 125 करोड का भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान उनकी फीस के रूप में न होकर मुनाफे के तौर पर होगा। सलमान खान ने आदित्य चोपडा के साथ ‘सुल्तान’ बराबरी के मुनाफे पर की थी। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड का कारोबार किया था, ऐसे में सलमान खान को 100 करोड रुपये से ज्यादा फीस के रूप में मिले थे। ‘टाइगर जिंदा है’ यशराज की सुपर हिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है, जिसके लिए सलमान खान को 27 करोड रुपये फीस के रूप में मिले थे। ज्ञातव्य है कि ‘एक था टाइगर’ के लिए आदित्य चोपडा ने मुनाफे की भागीदारी का प्रस्ताव दिया था जिसे सलमान खान ने ठुकरा दिया था। लेकिन अब ‘सुल्तान’ के बाद परिदृश्य पूरी तरह से बदल गया है। अब सलमान आदित्य चोपडा के बैनर से अपने रिश्ते और फीस को ऊँचे स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement