Takht and Ashwatthama did not stop due to budget, Kovid broke his back: Vicky-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:09 pm
Location
Advertisement

बजट के चलते बंद नहीं हुई तख्त और अश्वत्थामा, कोविड ने तोड़ी कमर : विक्की

khaskhabar.com : गुरुवार, 18 अगस्त 2022 6:18 PM (IST)
बजट के चलते बंद नहीं हुई तख्त और अश्वत्थामा, कोविड ने तोड़ी कमर : विक्की
कॉफी विद करण-7 में नजर आए विक्की कौशल इन दिनों चर्चाओं में हैं। कैटरीना कैफ के साथ वैवाहिक जिन्दगी के बारे में बात करने के अलावा अभिनेता ने अपनी दो बड़े बजट की फिल्मों के बंद होने पर खुलकर बात की। गौरतलब है कि विक्की कौशल को लेकर दो बड़ी फिल्मों की घोषणा लगभग 4 साल पहले हुए थी, जिनमें से एक फिल्म स्वयं करण जौहर की ‘तख्त’ थी, जिसके जरिये वे निर्देशन में वापसी करने जा रहे थे। लेकिन यह फिल्म ओवर बजट के चलते डिब्बा बंद हो गई और दूसरी फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा थी। हालांकि विक्की कौशल ने कॉफी विद करण में इनके बंद होने का कारण कोविड को बताया।

विक्की कौशल ने करण जौहर से बात करते हुए बताया, दोनों फिल्मों के बंद होने का कारण केवल कोविड है। फिल्म के बंद होने से इमोशनल तौर पर मैं काफी निराश हुआ था। दोनों प्रोजेक्ट्स बहुत अच्छी जगह पर थे लेकिन दोनों के फ्लोर पर जाने का समय बेहद अलग था। मुझे याद है कि जब अश्वत्थामा बंद हुई, तो मैं शशांक के साथ गोविंदा नाम मेरा की शूटिंग कर रहा था। मुझे फोन आया कि अभी के लिए फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल रहे हैं। उस समय मेरे पास मेरा ट्रेनर था और मैंने उन्हें ये सब बताया। मेरे ट्रेनर ने मुझे कहा कि चलो जिम चलते हैं और उस दिन मैंने सबसे ज्यादा हार्ड एक्सरसाइज की। यही वह फिल्म थी, जिसके लिए मैंने लगभग 2 सालों तक तैयारी की थी। हम जल्द ही फिल्म की शूटिंग करने वाले थे।

विक्की कौशल ने अपनी जर्नी में इस तरह के उतार-चढ़ाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इस तरह की चीजें केवल एक दिन तक मेरे साथ रहती हैं और उसके बाद मैं नार्मल होने लगता हूं। इसलिए मैं इमोशनल होना बंद कर देता हूं। मैं इसे हमेशा याद करता हूं, इसके लिए तरसता हूं लेकिन यह मुझे कभी ऐसी जगह नहीं भेजता जहां मैं इसके बारे में उदास महसूस करता हूं। इस छोटी सी यात्रा में भी कई बार ऐसा हुआ है जब मुझे कोई भूमिका नहीं मिली है। मैं केवल यही सोचता हूं, जो होता है अच्छे के लिए होता है। तख्त और अश्वत्थामा के बारे में भी मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement