Southern filmmakers are becoming successful because of storytelling style, lack of it in Hindi Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:03 am
Location
Advertisement

कहानी कहने के अंदाज से दक्षिणी फिल्मकार हो रहे सफल, हिन्दी में इसका अभाव

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 जनवरी 2022 12:53 PM (IST)
कहानी कहने के अंदाज से दक्षिणी फिल्मकार हो रहे सफल, हिन्दी में इसका अभाव
1. बाहुबली
बाहुबली के साथ, एसएस राजामौली ने न केवल बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोडऩे की कला में महारत हासिल की, बल्कि उन्होंने हर महत्त्वाकांक्षी फिल्म निर्माता को यह सिखाया कि कैसे लंबे रिलीज अंतराल के बावजूद अपने सीक्वल को प्रासंगिक बनाए रखा जाए। बाहुबली: द कन्क्लूजन की चर्चा उसी दिन से शुरू हो गई जब लोगों ने बाहुबली: द बिगिनिंग देखी। कट्टापा ने बाहुबली को क्यों मारा? राष्ट्रीय बहस का विषय बना। राजामौली ने ऐसा कैसे किया? अपनी पहली कहानी को उच्चतम सम्भव स्तर पर समाप्त करने के लिए सही समय चुनकर, लेकिन सीक्वल की साजिश को बनाए रखने के लिए बहुत अधिक खुलासा नहीं किया। उन्होंने बाहुबली: द कन्क्लूजन को एक छोटे और सरल लेकिन प्रभावशाली एनिमेटेड रिकैप के साथ शुरू करने का फैसला किया। इससे दर्शकों को न केवल पहले भाग में जो हुआ उसकी जानकारी मिली बल्कि उसके बाद आने वाले एड्रेनालाईन के प्रभाव को भी मजबूत किया। यही बात केजीएफ और पुष्पा के लिए भी प्रेरणादायक बनी।

ये भी पढ़ें - संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप

2/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement