Shruti Marathe, Gaurav Ghatnekar turn producers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 9:24 am
Location
Advertisement

श्रुति मराठे, गौरव घाटनेकर बने निर्माता

khaskhabar.com : मंगलवार, 23 जुलाई 2019 3:34 PM (IST)
श्रुति मराठे, गौरव घाटनेकर बने निर्माता
मुंबई। अभिनेत्री श्रुति मराठे (Shruti Marathe) और अभिनेता गौरव घाटनेकर (Gaurav Ghatnekar) अब निर्माता बन गए हैं। वे लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों को सचेत करने के लिए एक लघु फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।

‘ब्लैक कॉफी प्रोडक्शंस’ के बैनर तले बनने जा रही अंग्रेजी फिल्म ‘अवेयरनेस ऑन नेग्लिजेंट ड्राइविंग’ में दिखाया जाएगा कि लापरवाही से गाड़ी चलाने के क्या-क्या दुष्परिणाम भुगतने होते हैं और सही तरीके से गाड़ी किस तरह चलानी चाहिए। इस फिल्म के निर्माण में ‘ट्रॉमा सोसाइटी ऑफ इंडिया’ की मदद ली जा रही है।

मराठी फिल्म ‘सनाई चौघाडे’ और ‘तीचा बाप त्याचा बाप’ में अभिनय कर चुकीं श्रुति ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि समाज को सुरक्षित बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण भारत में रोजाना सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है, जो बहुत दुखद है।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement