Shriya would love to explore more south Indian films-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:21 pm
Location
Advertisement

ऐसा पहली बार है जब श्रिया पिलगांवकर कर रही हैं एक त्रिभाषी फिल्म

khaskhabar.com : बुधवार, 16 जनवरी 2019 5:36 PM (IST)
ऐसा पहली बार है जब श्रिया पिलगांवकर कर रही हैं एक त्रिभाषी फिल्म
मुंबई। निर्देशक प्रभु सोलोमन की आगामी त्रिभाषी फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ से तमिल और तेलुगू सिनेमा में आगाज करने के लिए तैयार अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर का कहना है कि वह दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग की और ज्यादा फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद करेंगी।

‘हाथी मेरे साथी’ हिंदी में भी रिलीज हो रही है।

श्रिया ने फिल्म के बारे में एक बयान में कहा, ‘‘मेरे लिए ‘हाथी मेरे साथी’ से 2019 की शुरुआत करने से बढक़र और कोई खुशी नहीं हो सकती थी। ऐसा पहली बार है जब मैं एक त्रिभाषी फिल्म कर रही हूं, जिसे लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं। तमिल और तेलुगू में यह मेरा आगाज है।’’

श्रिया ने कहा कि फिल्म में वह एक पत्रकार की भूमिका में हैं। उन्हें हाथियों से प्यार है और फिल्म का विषय उनके दिल के करीब है।

फिल्म ‘फैन’ की अभिनेत्री ने कहा कि वह मलयालम, तमिल और तेलुगू सिनेमा भी देखती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इससे दिलचस्प और विविधतापूर्ण कंटेंट सामने आता है। मेरे लिए फिल्म की कहानी ज्यादा मायने रखती है और मैं हमेशा से अन्य फिल्म उद्योग का हिस्सा भी बनना चाहती थी।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement