Rani: Dad had bypass surgery on day my debut film released-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 2:40 am
Location
Advertisement

मेरी पहली फिल्म की रिलीज के दिन पिता का ऑपरेशन था : रानी मुखर्जी

khaskhabar.com : शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 4:38 PM (IST)
मेरी पहली फिल्म की रिलीज के दिन पिता का ऑपरेशन था : रानी मुखर्जी
मुंबई। रानी मुखर्जी की पहली बॉलीवुड फीचर फिल्म 'राजा की आएगी बारात' को रिलीज हुए पूरे 23 साल हो गए हैं। पुरानी यादों को ताजा करते हुए रानी ने बताया कि इस फिल्म की रिलीज के समय वह एक पारिवारिक संकट का सामना कर रही थीं। रानी मुखर्जी ने कहा, "मेरी सबसे यादगार बात 'राजा की आएगी बारात' के रिलीज वाले दिन की है, जब मेरे पिताजी (दिवंगत फिल्म निर्माता राम मुखर्जी) का बाईपास ऑपरेशन होना था। वह ब्रीच कैंडी में भर्ती थे और ऑपरेशन के लिए जाने के इच्छुक नहीं थे। वह मेरी फिल्म की रिलीज का इंतजार करना चाहते थे। मैंने उस समय उनसे कहा था कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि उन्हें सर्जरी करानी चाहिए।"

अशोक गायकवाड़ द्वारा निर्देशित 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' दुष्कर्म के संवेदनशील विषय पर आधारित थी।

रानी ने कहा, "वह सर्जरी के लिए गए थे और लगभग एक या दो दिनों के लिए आईसीयू में बेहोश रहे थे। जब वह ठीक हुए और होश में आए तो उन्होंने पहली बात फिल्म की रिलीज के बारे में पूछी। उन्होंने पूछा कि फिल्म कैसा कर रही है।"

रानी ने कहा कि फिल्म में उनके प्रदर्शन को देखकर उनके पिता रो दिए थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement