Rangoon box office collection officially the first disaster of 2017, Akshay kumar jolly llb-2 collection profit-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:43 pm
Location
Advertisement

350 करोड की कमाई, 2017 की पहली सुपर फ्लॉप, 150 करोड का घाटा

khaskhabar.com : मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 5:17 PM (IST)
350 करोड की कमाई, 2017 की पहली सुपर फ्लॉप, 150 करोड का घाटा
वर्ष 2017 की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही। जनवरी के अंतिम सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर दो बडी फिल्मों के टकराव से बॉक्स ऑफिस को न चाहते हुए भी खासा नुकसान उठाना पडा। हालांकि शाहरुख खान की रईस और ऋतिक रोशन की काबिल ने कहने को तो 100-100 करोड से ज्यादा का कारोबार किया लेकिन टैरेटरी के लिहाज से इन फिल्मों ने कहीं-कहीं पर वितरकों को लागत भी वसूल नहीं करवाई। अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ बॉक्स ऑफिस हिट साबित हो चुकी है। यह 100 करोडी क्लब में अक्षय कुमार की लगातार चौथी फिल्म है। भारत में फिल्म ने अब तक 110.71 करोड का कलेक्शन किया है। वल्र्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जॉली एलएलबी 2 ने 188 करोड का आंकडा पार कर लिया है। ओवरसीज में फिल्म ने 33 करोड की कमाई की है। जॉली एलएलबी-2 के लिए सबसे अच्छी बात यह रही है कि प्रदर्शन के बाद लगभग 2 सप्ताह तक इसके सामने कोई बडी फिल्म नहीं आई। वहीं, रंगून के असफल होने का फायदा भी अक्षय कुमार की फिल्म को मिला। ट्रेड एनालिस्टों के अनुसार जॉली एलएलबी 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 114-115 करोड तक जा सकता है। हालांकि यह अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों से कम है। वैसे बताया जा रहा है कि फिल्म ने अपनी लागत निकालने के साथ ही अब तक 146 प्रतिशत मुनाफा कमा लिया है।

[ ठगी और चोरी करके भी हो गए सुपरहिट!]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement