Never use Armaan as my go-to singer: Amaal Mallik-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 19, 2024 12:22 pm
Location
Advertisement

संगीत के लिए भाईचारे की कोई जगह नहीं : अमाल मलिक

khaskhabar.com : बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 9:29 PM (IST)
संगीत के लिए भाईचारे की कोई जगह नहीं : अमाल मलिक
मुंबई। अक्सर अपने भाई अरमान मलिक के लिए काम करने वाले गायक-संगीतकार अमाल मल्लिक का कहना है कि उनके पास संगीत के लिए भाईचारे की कोई जगह नहीं है।

अमाल ने आईएएनएस को बताया, ‘‘अक्सर लोग कहते हैं कि मेरे गाने इसलिए हिट होते हैं क्योंकि उन्हें अरमान गाते हैं। मैं सारे गाने उनसे नहीं गवाता। मैं उनके साथ तभी काम करता हूं जब गाना सही हो।’’

संगीतकार ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं, तो जब भी मेरे संगीत की बात आती है तो मैं बहुत ही हार्डकोर हूं क्योंकि जो गीत मैं बना रहा होता हूं अंतत: वो हमेशा याद रखा जाएगा। लेकिन हां, फायदा केवल इतना है कि वह मेरे भाई हैं और हम साथ में पले-बढ़े हैं। मैं समझता हूं कि बेस्ट इमोशन कैसे बाहर आएंगे और वह भी देखता है कि गीत कैसे बन रहा है।’’

एक घटना के बारे में बताते हुए अमाल ने कहा, ‘‘वर्ष 2015 में, मैंने गीत ‘चल वतन में है’ की रचना की, जिसे टाइगर श्रॉफ और कृति (सॉन) पर फिल्माया गया था। अरमान ने इसे गाया लेकिन अंतिम रिकॉर्डिंग में अरिजीत सिंह ने इसे गाया। उस समय अरमान की आवाज पर्याप्त नहीं थी कि वह गीत को पकड़ सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब वह 23 साल का है और एक निश्चित परिपक्वता प्राप्त कर चुका है। मुझे पता है कि मैं उसके साथ ज्यादा काम करता हूं। लेकिन मेरा भाईचारा मेरे संगीत से पहले नहीं आता।’’

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement