Lockdown diaries: Terence Lewis misses holding hands, stealing kisses-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:42 am
Location
Advertisement

सोशल डिस्टेंसिंग ने शारीरिक मुल्यों को सिखाया है : टेरेंस लुईस

khaskhabar.com : रविवार, 24 मई 2020 08:42 AM (IST)
सोशल डिस्टेंसिंग ने शारीरिक मुल्यों को सिखाया है : टेरेंस लुईस
मुंबई। कोरियोग्राफर-डांसर टेरेंस लुईस का मनना है कि लॉकडाउन की सबसे खराब बात अकेले रहना है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग ने शारीरिक मुल्यों को सिखाया है। अपने रिलेशनशिप के बारे में याद करते हुए लुईस ने कहा, "लॉकडाउन का सबसे खराब बात सिंगल होना है। मैं शारीरिक आत्मीयता के मुल्यों का एहसास कर रहा हूं और मैं हाथ पकड़ना और किस करना मिस कर रहा हूं।"

टेरेंस का कहना है कि चल रहे कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच केवल एक ही चीज सकारात्मक रुप से आगे बढ़ने में मदद करती है और वो है खुद को काम में व्यस्त रखना।

उन्होंने कहा, "पिछले दो महीनों में मैंने पिछले दो वर्षों से अधिक काम किया है।"

वूट पर स्ट्रीम होने वाले 'गो फन योरसेल्फ' के एक एपिसोड के लिए टेरेंस ने कुशा कपिला के साथ बातचीत में अपना लॉकडाउन अनुभव साझा किया।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement