Lockdown diaries: How books changed Pia Bajpiee life-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 12:50 am
Location
Advertisement

किस तरह किताबों ने बदली पिया बाजपेई की जिंदगी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 05 जून 2020 08:49 AM (IST)
किस तरह किताबों ने बदली पिया बाजपेई की जिंदगी
मुंबई। अभिनेत्री पिया बाजपेई को आजकल किताबों का शौक चढ़ा हुआ है। इससे पहले वह किताब पढ़ने की इतनी आदी कभी नहीं रही हैं। वह कहती हैं, "100 बुक्स चैलेंज मेरे लिए जिंदगी को बदल देने वाला एक अनुभव रहा है। मुझे पहले किताबों का बिल्कुल भी शौक नहीं रहा है। मैं किताबों के साथ पहले पांच मिनट तक का वक्त नहीं गुजार पाती थी। मुझे वे लोग काफी पसंद आते थे, जो किताबें पढ़ते हैं और मैं भी पढ़ना शुरू करना चाहती थी, क्योंकि हमारी इंडस्ट्री में सभी बुद्धिजीवियों का कहना है कि कलाकारों में पढ़ने की आदत होनी चाहिए और यह मेरी कमजोरी थी और मैं एक ऐसी इंसान हूं, जो एक बार अगर किसी चीज को ठान लेती हूं, तो उसे कर के रहती हूं।"

उनके लिए 100 किताबों को पढ़कर खत्म करने की चुनौती एक प्रतिबद्धता रही है।

वह आगे कहती हैं, "किताबों ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया है। मेरे दृष्टिकोण में संपूर्ण बदलाव आया है। हां, शुरुआत में मैं काफी धीमे-धीमे पढ़ती थी, लेकिन लगातार पढ़ने के क्रम को बनाए रखा। इसने वाकई लॉकडाउन में मेरी जिंदगी संवार दी।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement