Lalsingh Chaddha heavy on Rakshabandhan in advance booking, Akshay will win the show-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:41 pm
Location
Advertisement

एडवांस बुकिंग में रक्षाबंधन पर भारी लालसिंह चड्ढा, शो में बाजी मारेंगे अक्षय

khaskhabar.com : शनिवार, 06 अगस्त 2022 1:20 PM (IST)
एडवांस बुकिंग में रक्षाबंधन पर भारी लालसिंह चड्ढा, शो में बाजी मारेंगे अक्षय
गुरुवार 11 अगस्त को दर्शकों को दो बड़े सितारों का टकराव देखने को मिलने वाला है। इन दिन एक तरफ जहाँ आमिर खान 4 साल बाद अपनी फिल्म लालसिंह चड्ढा को लेकर हाजिर हो रहे हैं, वहीं उनके सामने अक्षय कुमार इस वर्ष की अपनी 3री फिल्म रक्षाबंधन को लेकर आ रहे हैं। 11 अगस्त को रिलीज होने वाली दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है। अक्षय कुमार और आमिर खान स्टारर ये बहुप्रतीक्षित फिल्मों की एडवांस बुकिंग रिलीज से एक हफ्ते पहले 5 अगस्त ही शुरू कर दी गई हैं।

एडवांस बुकिंग की अब तक की रिपोर्ट के अनुसार लालसिंह चड्ढा का क्रेज दर्शकों में ज्यादा नजर आ रहा है। पहले दिन के एडवांस बुकिंग रिपोर्ट की मानें तो लाल सिंह चड्ढा को लेकर मुंबई, एनसीआर, भोपाल और जयपुर में अच्छा क्रेज दिख रहा है। देशभर में फिल्म अब तक लगभग 65 लाख का टिकट बेच चुकी है। वहीं, रक्षाबंधन ने अब तक 47 लाख की कमाई की है। अक्षय कुमार की फिल्म भी मुंबई और भोपाल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन फिलहाल इन शुरुआती आंकड़ों से ओपनिंग कलेक्शन का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।

आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विषय जिस तरह का है, उम्मीद की जा सकती है कि मल्टीप्लेक्स दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर ज्यादा क्रेज रहेगा, जबकि सिंगल स्क्रीन थियेटरों में इसे रक्षाबंधन से मात खानी पड़ सकती है। रक्षाबंधन भाई और बहनों की कहानी है। पहली बात कि बॉलीवुड में भाई- बहन के रिश्ते पर फोकस कर शायद बहुत ही कम फिल्में बनाई गई हैं। लिहाजा, इस फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों के बीच एक उत्सुकता है। दूसरी बात ये कि फिल्म एक इमोशनल ड्रामा है, जिससे हर जेनेशन जुड़ाव महसूस कर सकती है।

5 दिन का लम्बा वीकेंड
दोनों फिल्में रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर रिलीज हो रही हैं। जहाँ 11-12 अगस्त को रक्षाबंधन है, वहीं 13-14 अगस्त को शनिवार व रविवार, जबकि 15 अगस्त सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी देश भर में छुट्टी रहेगी, जिसका फायदा दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मिलेगा।

आनंद एल राय छोटे शहरों और मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए जाने जाते हैं। रक्षाबंधन भी ऐसी ही फिल्म नजर आ रही है। वहीं, रक्षाबंधन के त्योहार पर आ रही यह फिल्म अपने विषय के वजह से भी लोगों की ज्यादा फेवरिट नजर आ रही है। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार निगेटिव प्रचार किया जा रहा है। फिल्म के बायकॉट करने की मांग चल रही है। हो सकता है कि फिल्म की ओपनिंग पर इसका प्रभाव दिखे। हालांकि लंबी दौड़ में यदि फिल्म का विषय लोगों को पसंद आया, तो इस निगेटिव प्रचार का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

फिलहाल बुकिंग के मामले में कौन किस पर भारी पड़ेगी, ये तो सोमवार तक पता चलेगा। लेकिन रक्षाबंधन एक मामले में बाजी मारने वाली है। बता दें, रक्षाबंधन का रनटाइम केवल 1 घंटे 50 मिनट का है, जबकि लाल सिंह चड्ढा 2 घंटे 44 मिनट अर्थात् पौने तीन घंटे लंबी है। इससे जाहिर है कि थियेटरों में रक्षाबंधन को ज्यादा शोज मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement