Advertisement
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में होगा बप्पी लाहिड़ी का गाना

मुंबई। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के निर्माताओं ने यह निर्णय लिया है कि वह बप्पी लाहिड़ी का लोकप्रिय गाना 'यार बिना चैन' के रीमिक्स वर्जन को फिल्म में शामिल करेंगे। गाने में फिल्म के प्रमुख किरदार आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार नजर आएंगे। लाहिड़ी का यह लोकप्रिय गाना साल 1985 में आया था। यह गाना फिल्म 'साहेब' में था। इसमें अनिल कपूर और अमृता सिंह प्रमुख भूमिका में थे।
इस गाने को फिल्म को शामिल करने के निर्णय पर फिल्म के निर्देशक ने कहा, "यह गाना 80 के दशक का सबसे बेहतर गाना है। यह फिल्म के लिए कॉफी शॉट जैसा होगा। तनिष्क बागची और वायु इस डिस्को ट्रैक को रीक्रिएट करेंगे।"
यह फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' सीरीज का दूसरा हिस्सा है।
फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी। (आईएएनएस)
इस गाने को फिल्म को शामिल करने के निर्णय पर फिल्म के निर्देशक ने कहा, "यह गाना 80 के दशक का सबसे बेहतर गाना है। यह फिल्म के लिए कॉफी शॉट जैसा होगा। तनिष्क बागची और वायु इस डिस्को ट्रैक को रीक्रिएट करेंगे।"
यह फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' सीरीज का दूसरा हिस्सा है।
फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
