Kangana besieges Maharashtra government over Bhiwandi building accident-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:27 pm
Location
Advertisement

कंगना ने भिवंडी इमारत दुर्घटना पर महाराष्ट्र सरकार को घेरा

khaskhabar.com : गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 4:50 PM (IST)
कंगना ने भिवंडी इमारत दुर्घटना पर महाराष्ट्र सरकार को घेरा
मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने की घटना पर शिवसेना सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने भिवंडी में हुई मौतों की तुलना पुलवामा आतंकी हमले से कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। गुरुवार को, कंगना ने महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में इमारत ढहने की घटना से संबंधित एक खबर पर प्रतिक्रिया दी। इस घटना में 40 लोगों की मौत हो गई है।

कंगना ने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना के नेता संजय राउत को संबोधित करते हुए लिखा, "उद्धव ठाकरे, संजय राउत, जब बीएमसी मेरा घर गैर कानूनी तरीके से तोड़ रहा था, उस वक्त उतना ध्यान इस बिल्डिंग पे दिया होता, तो आज लोग जीवित होते, इतने जवान तो पुलवामा में नहीं शहीद हुए, जितने मासूमों को आपकी लापरवाही मार गई, भगवान जाने क्या होगा मुंबई का।"

इससे पहले, बृह्न्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अवैध निर्माण का हवाला देकर कंगना के बांद्रा वाले कार्यालय के कुछ हिस्सों को गिरा दिया था। हालांकि इमारत ध्वस्त करने की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement