I am not defined by my work right now: Sara-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 3:46 pm
Location
Advertisement

मैं अभी अपने काम से परिभाषित नहीं हूं : सारा

khaskhabar.com : मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 5:31 PM (IST)
मैं अभी अपने काम से परिभाषित नहीं हूं : सारा
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हाल ही में राजधानी में आयोजित ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर के 15वें संस्करण में डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के लिए रनवे पर रैम्प वॉक करते नजर आईं। इस दौरान आईएएनएस के साथ हुई बातचीत में सारा ने अपनी जिंदगी और अपने काम से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा किया।

ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर के 15वें संस्करण में अपने शामिल होने बारे में आप क्या महसूस करती हैं?

सारा : मेरे ख्याल से मैं बहुत खुशकिस्मत हूं। यह एक बहुत बड़ा और भव्य समारोह है। उन लोगों के लिए रैम्प पर चलकर मैं बहुत सम्मानित हूं जिन पर व्यक्तिगत और पेशेवर तौर पर मैं बहुत यकीन करती हूं।

कोई एक ऐसी चीज जिस पर आपको बहुत गर्व है?

सारा : सहज, लेकिन सशक्त फिल्मों के बारे में मुझमें एक समझ होने का मुझे गर्व है। मुझे मेरे काम से प्यार है और मुझे लगता है कि मुझे इससे परिभाषित नहीं किया जाता है। लेकिन इससे काम के प्रति मेरा प्यार और मेरा जुनून कम नहीं होगा।

आपकी झोली में अभी कई सारी फिल्में हैं, कैसा लग रहा है?

सारा : बेहद सम्मानित, विनम्र, रोमांचित, प्रेरित।

फैशन के मामले में बेहद भारी-भरकम और सज्जित परिधान पसंद है या सिंपल?

सारा : सिंपल ही मुझे पसंद है, क्योंकि इसमें आपके व्यक्तित्व की झलक आसानी से मिलती है और हमेशा ऐसा ही होना चाहिए।

आपकी मां (अमृता सिंह) डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के करीब हैं। ऐसे में उनका शो स्टॉपर बनकर कैसा महसूस हो रहा है?

सारा : उनके लिए रैम्प पर चलने का अनुभव बेहतरीन रहा। मुझे नहीं लगता कि मैं किसी और के लिए रनवे पर चलूंगी। वे मेरे परिवार की तरह हैं और अपने काम में सर्वश्रेष्ठ हैं।

उनकी स्टाइल और फैशन के बारे में आप क्या सोचती हैं?

सारा : यह शानदार है। मुझे लगता है कि जिस तरह से वे नई और पारंपरिक शैली को साथ में लेकर आए हैं, वह काफी वास्तविक है। उनके लिए रैम्प वॉक करने का मेरा अनुभव काफी रोमांचकर रहा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement