Advertisement
गुरु रंधावा, हनी सिंह और दिव्या खोसला कुमार का नया गाना 'डिजाइनर' हुआ रिलीज
मुंबई । गुरु रंधावा, यो यो हनी सिंह और दिव्या खोसला कुमार की लेटेस्ट ट्रैक 'डिजाइनर' रिलीज हो गया है। हनी सिंह ने कहा, "'डिजाइनर' में म्यूजिक से लेकर विजुएल तक सब कुछ अलग लेवल पर है। मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि फैंस इस गाने पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।"
एक तरफ जहां गुरु रंधावा ने गाने के बोल लिखे हैं, तो वहीं हनी सिंह ने सिग्नेचर रैप लिखा है। दोनों ने मिलकर गाने को कंपोज किया है।
हनी सिंह ने आगे कहा, "फैंस इस तरह के ट्यूनिंग का इंतजार कर रहे हैं और हमें खुशी है कि भूषण कुमार ने ऐसा किया। हम दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हैं। हमें उम्मीद है कि दर्शकों को गाना पसंद आएगा।"
म्यूजिक वीडियो में दिव्या हनी सिंह और गुरु रंधावा के साथ में नजर आ रही हैं।
ट्रैक में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताती हैं, "'डिजाइनर' पर काम करने का अनुभव रोमांचक रहा। टाइटल की तरह मैं डिजाइनर आउटफिट्स पहन रही हूं, फैशन में दिलचस्पी रखने वालों को यह गाना काफी पसंद आएगा।"
गुरु रंधावा, हनी सिंह और दिव्या खोसला कुमार का म्यूजिक वीडियो 'डिजाइनर' टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है।
--आईएएनएस
एक तरफ जहां गुरु रंधावा ने गाने के बोल लिखे हैं, तो वहीं हनी सिंह ने सिग्नेचर रैप लिखा है। दोनों ने मिलकर गाने को कंपोज किया है।
हनी सिंह ने आगे कहा, "फैंस इस तरह के ट्यूनिंग का इंतजार कर रहे हैं और हमें खुशी है कि भूषण कुमार ने ऐसा किया। हम दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हैं। हमें उम्मीद है कि दर्शकों को गाना पसंद आएगा।"
म्यूजिक वीडियो में दिव्या हनी सिंह और गुरु रंधावा के साथ में नजर आ रही हैं।
ट्रैक में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताती हैं, "'डिजाइनर' पर काम करने का अनुभव रोमांचक रहा। टाइटल की तरह मैं डिजाइनर आउटफिट्स पहन रही हूं, फैशन में दिलचस्पी रखने वालों को यह गाना काफी पसंद आएगा।"
गुरु रंधावा, हनी सिंह और दिव्या खोसला कुमार का म्यूजिक वीडियो 'डिजाइनर' टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
