Filmmaker should not look at end result: Zoya Akhtar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 5:07 pm
Location
Advertisement

फिल्मकारों को निष्कर्ष पर ध्यान नहीं देना चाहिए : जोया

khaskhabar.com : मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 4:46 PM (IST)
फिल्मकारों को निष्कर्ष पर ध्यान नहीं देना चाहिए : जोया
मुंबई। फिल्म निर्माता जोया अख्तर अपनी निर्देशित फिल्म ‘गली ब्वॉय’ की सफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि किसी फिल्म को बनाने के दौरान एक फिल्मकार को कभी भी इसके निष्कर्ष पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि फिल्म को तैयार करने की प्रक्रिया का आनंद लेना चाहिए।

साल 2019 की शुरुआत जोया के लिए अच्छी रही। उनकी फिल्म ‘गली ब्वॉय’ और डिजिटल वेब सीरीज ‘मेड इन हेवेन’ को दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

रविवार को आयोजित हुए क्रिटिक्स च्वाइस फिल्म अवार्ड समारोह के पहले भाग में जोया ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत अच्छी रही। अभी ‘मेड इन हेवेन’ सीजन 2 को बनाने की तैयारी चल रही है। हम एक और शो पर भी काम कर रहे हैं। दो अलग निर्देशकों के साथ दो फीचर फिल्म पर भी काम जारी है और मेरी और रीमा कागती की अगली फिल्म की तैयारी भी चल रही है। इस एक्शन फिल्म को लिखने का काम अभी हो है।’’

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट द्वारा अभिनीत फिल्म ‘गली ब्वॉय’ की सफलता के बारे में जोया कहती हैं, ‘‘जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खरी उतरती है और उसे प्रशंसा मिलती है तो अच्छा लगता है।’’

जोया आगे कहती हैं, ‘‘मेरा ऐसा मानना है कि आपको वही करना चाहिए, जिस पर आपको यकीन हो। इसे पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ करना चाहिए। इसके बाद जो भी होता है वह अच्छे के लिए ही होता है। निष्कर्ष के बारे में सोचने के बजाय काम का आनंद लेना चाहिए।’’

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह ‘गली ब्वॉय’ के सीक्वेल बनाने के बारे में सोच रही है? तो इस सवाल पर जोया का जवाब था, ‘‘देखते हैं क्या होता है।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement