Digital platform would have magnified Hum Aapke... reach, says Madhuri-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 9:41 pm
Location
Advertisement

माधुरी ने कहा, अगर तब नेटफ्लिक्स होता तो ‘हम आपके हैं कौन’...

khaskhabar.com : रविवार, 11 नवम्बर 2018 5:33 PM (IST)
माधुरी ने कहा, अगर तब नेटफ्लिक्स होता तो ‘हम आपके हैं कौन’...
नई दिल्ली। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने का कहना है कि अगर उनकी 1994 की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ दो दशक बाद डिजिटल मंच विशाल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, तो यह और भी ज्यादा लोगों द्वारा देखी जाएगी। माधुरी ने यह बात नेटफ्लिक्स के ‘सी वाट्स नेक्सट : एशिया’ के लांचिंग के दौरान कही।

माधुरी नेटफ्लिक्स के लिए एक मराठी फिल्म बना रही हैं, जिसका शीर्षक ‘15 अगस्त’ रखा गया है। यह एक चाल और मध्यवर्गीय भारतीय के संघर्षों की कहानी है। यह पूछे जाने पर कि क्या ‘हम आपके हैं कौन...’ 20 साल बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी?

माधुरी ने कहा, ‘‘दुनिया में दो जादुई चीजें हैं। एक थियेटर या सिनेमा तो दूसरा इंटरनेट। नेटफ्लिक्स ने दोनों को मिला दिया है। आज जो अवसंरचना है, अगर वह 20 साल पहले होता तो बहुत बढिय़ा होता, क्योंकि नेटफ्लिक्स नहीं होने के बावजूद अगर ‘हम आपके हैं कौन...’ इतनी बड़ी हिट हुई थी, तो अगर नेटफ्लिक्स होता तो यह कई गुना और बड़ी हिट होती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘190 देशों में, और कई भाषाओं में सबटाइटिल के साथ रिलीज होने से...मैं समझती हूं कि जितने लोगों ने यह फिल्म देखी है, उससे कई गुना ज्यादा लोग इस फिल्म को देखते।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement