Diana Penty spoke on the fashion show digitization-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:00 pm
Location
Advertisement

डायना पेंटी ने फैशन शो के डिजिटलाइजेशन पर की बात

khaskhabar.com : रविवार, 25 अक्टूबर 2020 10:24 AM (IST)
डायना पेंटी ने फैशन शो के डिजिटलाइजेशन पर की बात
नई दिल्ली। मॉडल से अभिनेत्री बनीं डायना पेंटी का कहना है कि आज के समय में जहां अधिकतर चीजें डिजिटली हो रही हैं, लोग ऑनलाइन की ओर रुख करने लगे हैं, ऐसे में फैशन शो के बारे में भी यही सोचा जा सकता है।

लॅक्मे फैशन वीक के डिजिटल संस्करण में डिजाइनर दिशा पाटिल के लिए वर्चुअल रैम्पवॉक में हिस्सा लेने वालीं डायना ने आईएएनएस लाइफ संग फैशन इवेंट्स के इस बदलते हुए प्रारूप को लेकर बात की।

अभिनेत्री से जब पूछा गया कि डिजिटल फैशन शो के लिए रैम्प वॉक करना कैसा रहा? तब उन्होंने बताया, "इसका अनुभव काफी अलग था। आने वाले समय में हमें इसके लिए अभ्यस्त होना पड़ेगा। बेशक, एक शो स्टॉपर होने के नाते आपको लाइव ऑडियंस की उपस्थिति खलेगी, लेकिन यह नया फॉर्मेट भी बेहद आसान व प्रभावी है और इसमें वक्त की भी काफी बचत होती है।"

क्या भविष्य में भी ऐसा होने की संभावना है? इस पर डायना कहती हैं, "हां, मुझे लगता है कि आगे भी यह बरकरार रह सकता है, कम से कम महामारी के रहने तक तो ऐसा ही चलेगा और चूंकि लोग ऑनलाइन फैशन शो को देखने के आदी बनते जा रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि यही फैशन इंडस्ट्री का भविष्य हो।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement