Deepika bags award for mental health awareness-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:48 pm
Location
Advertisement

दीपिका को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए पुरस्कार मिला

khaskhabar.com : शनिवार, 14 दिसम्बर 2019 3:56 PM (IST)
दीपिका को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए पुरस्कार मिला
मुंबई। मेंटल हेल्थ अवेयरनेस (मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता) के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को 26वें एनुअल क्रिस्टल अवार्ड से नवाजा गया। वह दावोस 2020 विजेताओं की सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री हैं। पुरस्कार पाकर सम्मान महसूस करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "इस बीमारी से 30 करोड़ से अधिक लोग पीड़ित हैं। डिप्रेशन (अवसाद) आज खराब स्वास्थ और दुनिया में मानसिक विकलांगता का कारण है। वैश्कि रूप से कई बीमारियों का कारण भी यही है।"

उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट है कि अब पहले से कहीं अधिक, हमें आक्रामक तरीके से पता करने की जरूरत है कि एक अदृश्य और अनदेखी स्वास्थ्य और सामाजिक बोझ क्या है।"

अभिनेत्री ने कहा, "मैं इस साल क्रिस्टल अवार्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। तनाव, चिंता, अवसाद और मानसिक बीमारियों के अन्य रूपों का अनुभव कर रहे दुनियाभर के लाखों लोगों को मैं यह पुरस्कार समर्पित करना चाहती हूं।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement