Advertisement
विश्वास नहीं होता मैं जीन से एक दशक पहले मिली थी : प्रीति

मुंबई| अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोमवार को अपनी शादी की पांचवी सालगिरह पर सोशल मीडिया पर पति को याद करते हुए एक पोस्ट किया। अभिनेत्री 29 फरवरी 2016 को जीन गुडइनफ के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। शादी लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में हुई थी।
हालांकि शादी 2016 में हुई थी, लेकिन प्रीति के नए सोशल मीडिया पोस्ट से यह जाहिर होता है कि यह जोड़ी 2011 से डेटिंग कर रही थी, जहां वह एक साथ एक दशक देखने की बात करती है।
उन्होंने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी माई लव। इस पर विश्वास नहीं हो रहा है कि हमने एकसाथ एक दशक गुजारा है। समय कैसे उड़ता है .. मिस यू .. काश आप यहां होते।"
प्रीति अक्सर अपने पति के लिए रोमांटिक संदेशों को सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। वह अक्सर उन्हें 'पति परमेश्वर' कहकर संदर्भित करती हैं।
--आईएएनएस
हालांकि शादी 2016 में हुई थी, लेकिन प्रीति के नए सोशल मीडिया पोस्ट से यह जाहिर होता है कि यह जोड़ी 2011 से डेटिंग कर रही थी, जहां वह एक साथ एक दशक देखने की बात करती है।
उन्होंने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी माई लव। इस पर विश्वास नहीं हो रहा है कि हमने एकसाथ एक दशक गुजारा है। समय कैसे उड़ता है .. मिस यू .. काश आप यहां होते।"
प्रीति अक्सर अपने पति के लिए रोमांटिक संदेशों को सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। वह अक्सर उन्हें 'पति परमेश्वर' कहकर संदर्भित करती हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
