Box office Prediction: June to August 3 films collect 600 crores, unexpected collection!-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:38 am
Location
Advertisement

2017:जून-अगस्त, 3 फिल्में, 2 खानों के बीच 1 ‘कुमार’, 600 करोड, है आश्चर्य!

khaskhabar.com : सोमवार, 12 जून 2017 10:39 AM (IST)
2017:जून-अगस्त, 3 फिल्में, 2 खानों के बीच 1 ‘कुमार’, 600 करोड, है आश्चर्य!
इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर पांच महीनों के दौरान कई फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है लेकिन सफलतम फिल्मों के नाम पर सिर्फ और सिर्फ एक अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ रही है जिसने विशुद्ध रूप से बॉक्स ऑफिस पर भारी कामयाबी प्राप्त की है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म वर्ष 2013 में आई जॉली एलएलबी का सीक्वल थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसन्द किया। अपने प्रस्तुतीकरण के चलते इस फिल्म ने दर्शकों को न सिर्फ हंसाने में सफलता प्राप्त की वरन् एक सामाजिक संदेश भी दिया। कहने को जनवरी माह में प्रदर्शित हुई शाहरुख खान की ‘रईस’ और ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100-100 करोड से ज्यादा का कारोबार किया लेकिन इन फिल्मों से वितरकों को नुकसान हुआ। चल रहे जून माह से लेकर अगस्त माह के मध्य तीन ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है जो पहले से ही चर्चाओं में हैं और इन फिल्मों को लेकर दर्शकों में देखने की बेताबी है। यह तीन फिल्में हैं—23 जून ट्यूबलाइट, 4 अगस्त जब हैरी मेट सेजल और 11 अगस्त टॉयलेट: एक प्रेम कथा—इनमें से दो फिल्मों में सलमान खान और शाहरुख खान हैं और एक में खिलाडी कुमार हैं। इस तरह से इन तीनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में बेसब्री नजर आ रही है उसे देखते हुए ऐसा महसूस होता है कि यह तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड कारोबार करने में कामयाब होगी।
300 करोड से कम रहेगी ‘ट्यूबलाइट’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/5
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement