Bollywood will make a successful comeback at the box office, 9 films to be released in 2 months -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:23 pm
Location
Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी करेगा बॉलीवुड, 2 माह में प्रदर्शित होगी 9 फिल्में

khaskhabar.com : शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 5:14 PM (IST)
बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी करेगा बॉलीवुड, 2 माह में प्रदर्शित होगी 9 फिल्में
5 नवम्बर से बॉलीवुड फिल्मों के प्रदर्शन का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। कुछ लोगों का सोचना है कि अब बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर वो सफलता नहीं मिल सकती है जो लॉक डाउन से पहले मिला करती थी। इसका तर्क देते हुए वे कहते हैं कि करीब 18 महीनों में कई दर्शक ओटीटी प्लेटफॉम्र्स पर शिफ्ट हो गए हैं। ऐसे में उनका सिनेमाघरों की ओर लौटना मुश्किल है। 18 महीनों के लॉकडाउन में लोगों ने जो किया, उसे अगर उनकी आदत में शुमार किया जाएगा तो जो लोग सालों से करते आए हैं अर्थात् फिल्मों को सिनेमाघरों में जाकर देखने की आदत है उसका क्या होगा। इसलिए यह सोच बिलकुल बेकार है कि दर्शक सिनेमाघर नहीं आएगा। आएगा जरूर आएगा बशर्ते फिल्म अच्छी हो। बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड सफल वापसी करेगा। फिल्में रिकॉर्ड तोड़ती नजर आएंगी। ऐसा नहीं है कि लोग घरों से निकलकर अपने दोस्तों-परिजनों के साथ सिनेमाघरों में फिल्म देखने को आतुर नहीं हैं, हैं इंतजार है तो केवल अच्छी फिल्मों के आने का। आगामी दो माह अर्थात् नवम्बर-दिसम्बर में बॉलीवुड की 9 फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है।
अगले 2 माह में प्रदर्शित होने वाली फिल्में
1. सूर्यवंशी—5 नवम्बर
2. बंटी और बबली-2—19 नवम्बर
3. अंतिम: द ट्रूथ —26 नवम्बर
4. सत्यमेव जयते—26 नवम्बर (कोविड-19 के बाद पहला बड़ा टकराव सलमान खान बनाम जॉन अब्राहम)
5. तड़प—3 दिसम्बर (अहान शेट्टी की पहली फिल्म, आरएक्स 100 का रीमेक)
6. चंडीगढ़ करे आशिकी—10 दिसम्बर
7. पुष्पा—17 दिसम्बर (दक्षिण भारतीय सुपर सितारे अल्लू अर्जुन की पहली पैन इंडिया फिल्म, जो दो भाग में प्रदर्शित होगी)
8. स्पाइडर मैन (हॉलीवुड की सफल फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म। यह फिल्म पुष्पा को कड़ा टकराव देगी। कोविड-19 के बाद दूसरा बड़ा मुकाबला)
9. 83—24 दिसम्बर (विश्व कप क्रिकेट में भारत की पहली ऐतिहासिक विजय की घटना पर बनी फिल्म। इसे क्रिसमिस की छुट्टियों का फायदा जरूर मिलेगा।)


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement