Article 15 screening stopped in Kanpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:20 pm
Location
Advertisement

कानपुर में रोकी गई ‘आर्टिकल 15’ की स्क्रीनिंग

khaskhabar.com : रविवार, 30 जून 2019 3:23 PM (IST)
कानपुर में रोकी गई ‘आर्टिकल 15’ की स्क्रीनिंग
कानपुर। निर्देशक अनुभव सिन्हा की बहु-प्रशंसित फिल्म ‘आर्टिकल 15’ की कानपुर में स्क्रीनिंग एक धार्मिक समूह के विरोध के बाद रोक दी गई है।

शुक्रवार को एक समूह ने सपना पैलेस थियेटर और इनोक्स मल्टीप्लेक्स में घुसकर फिल्म की स्क्रीङ्क्षनग रुकवा दी।

उन्होंने फिल्म निर्माता के खिलाफ नारेबाजी की और पोस्टर भी फाड़ डाले।

भविष्य में होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रदर्शकों ने शनिवार को एक बैठक की और पर्याप्त सुरक्षा प्रदान किए जाने तक फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने का फैसला किया है।

एक सिनेमा हॉल के मालिक ने कहा कि शुक्रवार की परेशानी के बाद शनिवार के सभी शोज पर रोक लगा दी गई थी और कानपुर में अभी फिल्म प्रदर्शित नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म की शुरुआत सभी शोज के साथ हुई थी, लेकिन हम उपद्रवी भीड़ द्वारा संपत्ति के संभावित नुकसान का खतरा नहीं उठा सकते। पुलिस भी हमें पर्याप्त सुरक्षा देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। हमने वितरकों को सूचित कर दिया है कि हम कानपुर में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करेंगे।’’

कानपुर के पुलिस अधीक्षक अनंत देओ ने कहा कि उन्होंने सभी सर्कल ऑफिसर्स को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल्स में कानून और व्यवस्था बनी रहे।

वहीं फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा का कहना है कि वह ‘अतर्कसंगतों से तर्क-वितर्क करके थक गए हैं’।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement