Anshula Kapoor doing social work through fankind-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:22 am
Location
Advertisement

फैनकाइंड के जरिए सामाजिक कार्य कर रही अंशुला कपूर

khaskhabar.com : शुक्रवार, 15 नवम्बर 2019 5:23 PM (IST)
फैनकाइंड के जरिए सामाजिक कार्य कर रही अंशुला कपूर
नई दिल्ली। बोनी कपूर की बड़ी बेटी अंशुला कपूर कैमरे से काफी बचती हैं। हालांकि उनकी 'फैनकाइंड' नामक पहल ने ग्लैम की दुनिया से परे उनकी एक दयालु और मानवीय पक्ष को सबके सामने उजागर किया। अपने संस्था के जरिए वह फंड एकत्र कर प्रशंसकों को उनके पसंदीदा हस्तियों से मिलने में मदद करती हैं।

26 साल की अंशुला ने इसकी शुरुआत की दिलचस्प कहानी के बारे में बताया कि यह सब कैसे हुआ।

अंशुला ने आईएएनएसलाइफ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "साल 2012 में जब अर्जुन भैया अभिनेता बने, तब वह सोशल मीडिया पर नहीं थे। मैं ट्विटर और इंस्टाग्राम पर थी। उन तक अपने संदेश पहुंचाने के लिए उनके कई सारे प्रशंसक यहां तक कि उनके आलोचक भी मुझे संदेश भेजते थे और बहन होने के नाते मैं वो सारे संदेश उन तक पहुंचाती भी थी।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरा उनके प्रशंसकों के साथ एक मजबूत रिश्ता बन गया। मैं उन सभी के लिए अंशुला दीदी बन गई।"

वहीं उन्होंने बताया, "मैं जब भी कुछ ऐसा पोस्ट करती हूं कि मैं अपनी मां को याद कर रही हूं, तो वे अपनी-अपनी मां की संदेश वाली वीडियो मुझे साझा करने लगते हैं। जिससे मुझे काफी अच्छा महसूस होता है। हमें उन लोगों का भी प्यार मिलता है जो हमें जानते तक नहीं हैं।"

फैनकाइंड की स्थापना इस साल अगस्त में की गई। यह चैरिटी के लिए धन-एकत्र करता है। इसके सदस्यों को नेक कार्य के लिए मात्र 200 रुपये दान करने पड़ते हैं। इसके स्थापित होने के बाद ही वरुण धवन, आलिया भट्ट, प्राजक्ता कोली और सोनाक्षी सिन्हा इससे जुड़ गए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement