Adivi Sesh unfazed by prospects of Major clash with Prithviraj at BO-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:37 pm
Location
Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर 'मेजर' और 'पृथ्वीराज' की भिड़ंत, बेफिक्र अदिवी शेष

khaskhabar.com : शुक्रवार, 20 मई 2022 1:03 PM (IST)
बॉक्स ऑफिस पर 'मेजर' और 'पृथ्वीराज' की भिड़ंत, बेफिक्र अदिवी शेष
मुंबई । अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' 3 जून को रिलीज हो सकती है, वहीं 'मेजर' की भी रिलिजिंग डेट 3 जून है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच भिड़ंत होगी, लेकिन 'मेजर' के एक्टर अदिवी शेष को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हालांकि, अदिवी शेष को भरोसा है कि 'मेजर' बॉक्स ऑफिस पर छा जाएगी।

अभिनेता और लेखक अदिवी शेष अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव की संभावना से बेफिक्र हैं।

बुधवार को 'ओह ईशा' के गाने के लॉन्च पर, अदिवी शेष ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, मुझे लगता है कि व्यावहारिक रूप से, हमारे पास तेलुगु में सबसे बड़ी फिल्म है, 'विक्रम' तमिल में सबसे बड़ी फिल्म है और 'पृथ्वीराज' हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म है। समुद्र में दोनों ही बड़ी मछलियां हैं, लेकिन हम सुनहरी मछली हैं।

'मेजर' मुंबई आतंकी हमले के हीरो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है।

फिल्म हिंदी, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज होगी। फिल्म जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए प्लस एस मूवीज के सहयोग से सोनी पिक्च र्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।

'मेजर' का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है। फिल्म में अदिवी शेष, शोभिता धूलिपाला, सई मांजरेकर, रेवती, प्रकाश राज, अनीश कुरुविला और मुरली शर्मा हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement