actor Amitabh Bachchan supports Mumbai Metro in his tweet, Save Aarey activists protest outside his residence-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:41 pm
Location
Advertisement

अमिताभ बच्चन को ट्वीट करना पड़ा महंगा, घर के बाहर प्रदर्शन

khaskhabar.com : गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 09:50 AM (IST)
अमिताभ बच्चन को ट्वीट करना पड़ा महंगा, घर के बाहर प्रदर्शन
मुंबई। फिल्मी अभिनेता अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) को एक ट्वीट करना भारी पड़ गया है। इस ट्वीट के विरोध में आरे बचाओ' मुहिम में शामिल लोग उनके घर के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बताते जाए कि मुंबई में मेट्रो कार शेड के लिए आरे जंगल के पेड़ों को काटने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच अमिताभ बच्चन ने मेट्रो सुविधा की तारीफ करते हुए लोगों को प्रदूषण से लड़ने के लिए अपने 'बगीचों' में पेड़ लगाने की सलाह ट्वीट करके दे डाली। इसके बाद उन्हें नाराजगी झेलनी पड़ी है।

अमिताभ ने मंगलवार को एक ट्वीट करउन्होंने लिखा था कि मेरे एक दोस्त के सामने मेडिकल इमर्जेंसी थी, उसने कार की जगह मेट्रो लेने का निर्णय किया और वह बेहद प्रभावित होकर वापस आया। उसने कहा कि वह तेज, सुविधाजनक और सक्षम है।' हालांकि, बिग बी ने सिर्फ मेट्रो की तारीफ नहीं की बल्कि उन्होंने लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए सलाह भी दे डाली। उसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि प्रदूषण से बचने के लिए और पेड़ लगाएं....मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं, आपने?'

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement