BJP President Amit Shah addressing public meeting in Kaithal, Haryana Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:28 am
Location
Advertisement

'राफेल को वायुसेना में शामिल करके PM मोदी ने बढ़ाया दुनिया में भारत का मान'

khaskhabar.com : बुधवार, 09 अक्टूबर 2019 2:47 PM (IST)
'राफेल को वायुसेना में शामिल करके PM मोदी ने बढ़ाया दुनिया में भारत का मान'
अमित शाह नेे कहा कि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अनुच्छेद 370 को उखाड़ कर फेंक दिया। 70 साल से देश के हर नागरिक के मन में एक कसक थी कि जम्मू-कश्मीर देश के साथ पूरा जुड़ा हुआ नहीं था। तीन-तीन पीढ़ियों तक शासन करने वालों में भी 370 हटाने की हिम्मत नहीं थी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब भी हरियाणा में सरकार बनती थी वो विशेष जातियों के लिए बनती थी। एक सरकार आती थी तो वो एक जाति का काम करती थी, दूसरी आती थी दूसरी जाति का काम करती थी।मनोहर लाल खट्टर सरकार ऐसी बनी जिसकी कोई जाति नहीं है, ये सरकार हर हरियाणा वासियों की सरकार है।


अमित शाह ने कहा कि अमेरिका में #HowdyModi कार्यक्रम हुआ और पूरे विश्व ने मोदी जी की तारीफों के पुल बांधे। मोदी जी ने भारत का सम्मान दुनिया में बढ़ाने का काम किया है। हरियाणा देश भर में बदनाम था कि यहां बेटियां कम जन्म लेती हैं। प्रधानमंत्री जी यहां आएं और उन्होंने अपील की 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' हरियाणा का नारा बनना चाहिए।आज हरियाणा ने 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' अभियान को सार्थक कर दिया है।

2/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement