TVS Apache RR 310 New Variant launched with slipper clutch-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 5:32 pm
Location
Advertisement

स्लिपर क्लच के साथ 2019 टीवीएस अपाचे आरआर310 भारत में लॉन्च

khaskhabar.com : सोमवार, 27 मई 2019 3:27 PM (IST)
स्लिपर क्लच के साथ 2019 टीवीएस अपाचे आरआर310 भारत में लॉन्च
मॉडल ईयर 2019 के लिए टीवीएस अपाचे आरआर310 को एक स्लिपर क्लच और एक नए ग्लॉस ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ अपडेट किया गया है। ड्राइवट्रेन में नए अपडेट के साथ मोटरसाइकिल की कीमत में 3000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अब दिल्ली में एक्स शोरूम इसका प्राइस 2.27 लाख रुपए है। कंपनी के सलेक्ट डिलरशिप्स अपने एक्जिस्टिंग ऑनर्स के लिए एक्जिस्टिंग मोटरसाइकिल्स में स्लिपर क्लच को रेट्रोफिट करेंगे।

टीवीएस अपाचे आरआर310 एक फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है, जो केटीएम आरसी390 और होंडा सीबीआर250आर को टक्कर देगी। आरआर310 एक लिक्विड कूल्ड 313सीसी इंजन से इक्विप्ड है, जो 9700आरपीएम पर 34पीएस और 7700आरपीएम पर 27.3एनएम जनरेट करता है। बाइक में फ्रंट में 300एमएम पेटल डिस्क और रियर में ब्रेकिंग के लिए 240एमएम पेटल डिस्क अलोंग विद डुअल चैनल एबीएस (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम)।

फीचर्स की बात करें तो बाइक में वर्टिकली लेड आउट विंडस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर है। यह स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर के साथ लैप टाइमर, रेस डायग्नोस्टिक सिस्टम, स्पीड रिकॉर्डर और लॉन्च टाइम रिकॉर्डर से इक्विप्ड है। नया वेरिएंट अपने रेगुलर सिबलिंग जैसा है। इसमें राइडर सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एबीएस है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement