Tata Tiago NRG AMT launched, know price, features and rivals-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:59 am
Location
Advertisement

टाटा टियागो एनआरजी एएमटी लॉन्च, इन कारों से होगी टक्कर

khaskhabar.com : मंगलवार, 28 मई 2019 3:50 PM (IST)
टाटा टियागो एनआरजी एएमटी लॉन्च, इन कारों से होगी टक्कर
टाटा मोटर्स ने साइलेंटली टियागो एआरजी क्रॉस हैचबैक का एक माइनर अपडेट इंट्रोड्यूस कर दिया है। इसे सितंबर 2018 में सबसे पहले लॉन्च किया गया था। एनआरजी शुरू में 85एचपी, 1.2 लीटर पेट्रोल या 70एचपी, 1.05 लीटर डीजल इंजन के साथ अवलेबल थी। दोनों एक मैनुअल ट्रांसमिशन से कपल्ड थी बतौर स्टैंडर्ड। अपडेट में न्यू पेट्रोल एएमटी वेरिएंट है, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6.15 लाख रुपए है।

इसका मतलब ये है कि यह अपने मैनुअल काउंटरपार्ट से 45 हजार रुपए ज्यादा महंगी है। एसेंस में एनआरजी एक रग्ड लुकिंग वर्जन ऑफ स्टैंडर्ड टियागो है। जिसमें एडिशनल बॉडी क्लैडिंग, फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स और हायर ग्राउंड क्लीयरेंस (180एमएम) है। किट के पार्ट के रूप में रिफ्लेक्टर हैडलैम्प्स, 14 इंच स्टील रिम्स विद व्हील कवर्स, कंट्रास्ट स्टिच फैब्रिक उपहोलस्ट्री, मैनुअल एअर कॉन, पावर एडजस्टेबल विंग मिरर्स हैं।

प्रॉस्पेक्टिव कस्टमर्स के लिए पॉपुलर फीचर्स लाइक 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (यह ओल्डर 5.0 इंच यूनिट को रिप्लेस करता है), रिप्लीट विद एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और ऑटो फोल्ड विंग मिरर्स हैं। टाटा टियागो एनआरजी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.70 से 6.55 लाख रुपए है। इसकी टक्कर मारुति सुजुकी सिलेरियो एक्स और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी से है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement