Tata Nexon XT Plus variant launched, know price and features-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:21 am
Location
Advertisement

टाटा नेक्सॉन एक्सटी प्लस वेरिएंट लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स

khaskhabar.com : रविवार, 04 अगस्त 2019 4:31 PM (IST)
टाटा नेक्सॉन एक्सटी प्लस वेरिएंट लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स
टाटा नेक्सॉन अब एक्सटी प्लस वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल गाइज में अवलेबल है। टाटा नेक्सॉन एक्सटी प्लस पेट्रोल की कीमत 8.02 लाख और डीजल वर्जन का प्राइस 8.87 लाख रुपए है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की है। नए सेट ऑफ फीचर्स के साथ न्यूली लॉन्च्ड वेरिएंट एक्सटी वेरिएंट को रिप्लेस करता है। नेक्सॉन एक्सटी प्लस वेरिएंट में एलईडी डीआरएलएस, पॉवर फोल्डिंग ओआरवीएमएस, एलईडी टेललाइट्स और रूफ रेल्स के साथ प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स हैं।

इंटीरियर पर नजर डालें, तो इसमें एक हार्मन-कार्डन कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम विद ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी एंड एट स्पीकर्स हैं। वेरिएंट एडिशनल स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड फोन कंट्रोल्स, हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट और रियर एसी वेंट्स ऑफर करता है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एअरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी सीट एंकर्स हैं।

मैकेनिकली टाटा नेक्सॉन एक्सटी प्लस में एक 1.2 लीटर, थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 108बीएचपी और 170एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी ओर 1.5 लीटर, फोर सिलेंडर डीजल इंजन 108बीएचपी और 260एनएम ऑफ टॉर्क प्रोड्यूस करता है। दोनों इंजन में स्टैंडर्ड के रूप में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement