Advertisement
देश में टाटा मोटस् की बिक्री में 21.6 फीसदी का शानदार उछाल

नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)| देश में टाटा मोटर्स की बिक्री में शानदार उछाल देखा गया। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री में 21.6 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। देश में टाटा मोटर्स के कुल इकाइयों की खरीद 35,420 रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 29,140 इकाइयां बिकी थीं।
इस दौरान घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में 154 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली है, जो पिछले साल इस अवधि में बिकी 7,316 इकाइयों से बढ़कर 18,583 हो गई है।
हालांकि, इस दौरान कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की ब्रिकी में 28 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है, जो पिछले साल बिकी 24,850 इकाइयों से घटकर 17,889 इकाइयों तक आ रुकी है।
इस दौरान घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में 154 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली है, जो पिछले साल इस अवधि में बिकी 7,316 इकाइयों से बढ़कर 18,583 हो गई है।
हालांकि, इस दौरान कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की ब्रिकी में 28 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है, जो पिछले साल बिकी 24,850 इकाइयों से घटकर 17,889 इकाइयों तक आ रुकी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
ऑटोमोबाइल
Advertisement
Traffic
Features
