Sonalika tractors exports up 90 p ercent-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:20 am
Location
Advertisement

आईटीएल ने पिछले महीने 7369 ट्रैक्टर की बिक्री की, जबकि...

khaskhabar.com : मंगलवार, 04 सितम्बर 2018 6:30 PM (IST)
आईटीएल  ने पिछले महीने 7369 ट्रैक्टर की बिक्री की, जबकि...
नई दिल्ली। सोनालिका और सोलिस ट्रैक्टर्स बनाने वाली कंपनी इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (आईटीएल) ने अगस्त में साल-दर-साल आधार पर निर्यात में 90 फीसदी की तेजी दर्ज की है, जबकि बिक्री में 23.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आईटीएल ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन माह में उसने कुल 2082 वाहनों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल के अगस्त में कंपनी ने कुल 1095 वाहनों का निर्यात किया था।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसने कुल 7369 ट्रैक्टर की बिक्री की, जबकि साल 2017 के अगस्त में कंपनी ने कुल 6036 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी।

सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा, ‘‘हम 23.2 फीसदी की समग्र वृद्धि से काफी प्रसन्न हैं, जो निर्यात में 90 फीसदी की असाधारण वृद्धि से प्रेरित है। निर्यात में वृद्धि विभिन्न बाजारों में हमारे व्यापक वितरण नेटवर्क के परिणामस्वरूप हुई है। एशिया और यूरोप के बाजारों के सर्वाधिक उच्च प्रदर्शन ने हमें इस असाधारण वृद्धि को हासिल करने में मदद की है।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement