Second-gen Mercedes-Benz GLE launched in India-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:47 pm
Location
Advertisement

सैकंड जेन मर्सिडीज बेंज जीएलई भारत में इंट्रोड्यूस्ड, ये है कीमत और फीचर्स

khaskhabar.com : गुरुवार, 30 जनवरी 2020 3:43 PM (IST)
सैकंड जेन मर्सिडीज बेंज जीएलई भारत में इंट्रोड्यूस्ड, ये है कीमत और फीचर्स
मर्सिडीज बेंज ने भारत में सैकंड जेनरेशन जीएलई एसयूवी लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 73.70 लाख रुपए है। विकल एक नए प्लेटफॉर्म, दो बीएस6 डीजल इंजन ऑप्शंस और एक न्यू डिजाइन लेंगवेज से अंडरपिन्ड है। एसयूवी दो वेरिएंट्स एक्सक्लूजिव और एलीट में अवलेबल है। न्यूली लॉन्च्ड मर्सिडीज जीएलई ने न्यू सेट ऑफ फीचर्स के साथ डिजाइन क्यूज जीएलएस से लिए हैं।

मैकेनिकली एसयूवी में दो बीएस6 इंजन हैं, जिसमें दो डीजल यूनिट इनक्लूड हैं। 300डी एक 2.0 लीटर से पावर्ड है, जिसमें एक फोर सिलेंडर 14वी माइल्ड हाईब्रिड ड्राइवट्रेन है जो 242 बीएचपी और 500एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। यहइंजन 7.2 सैकंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकडऩे में कैपेबल है। सैकंड डीजल ऑप्शन 400डी हिप हॉप एडिशन एक 3.0 लीटर, सिक्स सिलेंडर, 14वी माइल्ड हाईब्रिड मिल से पॉवर्ड है।

यह 326बीएचपी और 700एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी को 5.7 सैकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकडऩे में एनेबल बनाता है। डिजाइन के टम्र्स में मर्सिडीज बेंज जीएलई अपनी प्रीडेसेसर से स्लीकर अपीयर होती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement