Royal Enfield Himalayan 650 will be launched in june-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:39 am
Location
Advertisement

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 भारत में इस समय होगी लॉन्च

khaskhabar.com : मंगलवार, 01 जनवरी 2019 4:53 PM (IST)
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 भारत में इस समय होगी लॉन्च
रॉयल एनफील्ड ने 650सीसी ट्विन क्रूजर बाइक्स इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी के साथ मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री की थी। दोनों बाइक्ल 14 नवंबर 2018 से सेल के लिए उपलब्ध हो गई थी और इसने एंड ऑफ द मंथ 300 से भी ज्यादा यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया था। इन फेक्ट रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 ने इंडियन मोटरसाइकिल इंडस्ट्री में 2019 इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का अवार्ड रिसीव किया था।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विंस की सक्सेस से उत्साहित चेन्नई बेस्ड बाइकमेकर हिमालयन एडवेंचर बाइक का मोर पॉवरफुल वर्जन इंट्रोड्यूस करने का प्लान कर रही है। न्यू मॉडल रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 सेम 650सीसी पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन यूज करेगा, जो इंटरसेप्टर व कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में था।

ब्रैंड का न्यू पैरेलल इंजन मोस्ट पॉवरफुल मोटर है, जो 7100 आरपीएम से 47बीएचपी और 4000 आरपीएम से 52एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। यह एक सिंगल ओवरहैड कैम व एअर कूलर के साथ फोर वाल्व्स पर सिलेंडर एम्प्लॉय करता है। इसमें एक न्यू बैलेंसर शाफ्ट भी है जो वाइब्रेशंस को रिड्यूस करने का क्लैम करता है। रॉयल एनफील्ड का न्यू पैरेलल ट्विन इंजन यूके टेक्नोलोजी सेंटर से कंसीव और चेन्नई में रॉयल एनफील्ड के टेक्नीशियन के साथ डवलप किया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement