Piaggio Ape City Plus launched in India-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 2:27 pm
Location
Advertisement

पियाजियो आपे सिटी प्लस भारत में लॉन्च, ये है कीमत और खासियत

khaskhabar.com : रविवार, 16 जून 2019 4:24 PM (IST)
पियाजियो आपे सिटी प्लस भारत में लॉन्च, ये है कीमत और खासियत
देश के लीडिंग स्माल कमर्शियल विकल मैनुफैक्चरर पियाजियो विकल्स प्राईवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने नया आपे सिटी प्लस लॉन्च कर दिया। इसके साथ ही उसने थ्री व्हीलर्स के मिड बॉडी सेगमेंट में एंट्री कर ली। पियाजियो के इस थ्री व्हीलर की कीमत 1.72 लाख रुपए से शुरू होती है। यह चार फ्यूल ऑप्शन पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और सीएनजी में उपलब्ध है।

आपे सिटी प्लस का दावा है कि इसमें देश का पहला 230सीसी इंजन विद थ्री वॉल्व टेक्नोलोजी है। इससे भी ज्यादा ये कि आपे सिटी प्लस प्लेटफॉर्म को इटली और भारत की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से डवलप किया गया है। मैकेनिकली पियाजियो आपे सिटी सीएनजी और एलपीजी गाइज में 230सीसी पेट्रोल इंजन से पावर्ड है।

सीएनजी मोड में यह 10.14 एचपी और 17.51 एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है, जबकि एलपीजी वर्जन में यह आंकड़ा 11.31 एचपी और 20.37 एनएम ऑफ टॉर्क है। सीएनजी वर्जन प्रति किग्रा. 40 किमी. और एलपीजी 22 किमी प्रति लीटर फ्यूल एफिशिएंसी देता है। दूसरी ओर डीजल वर्जन में एक 436 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 8.05 एचपी और 21 एनएम ऑफ टॉर्क प्रोड्यूस करता है। डीजल वर्जन की फ्यूल एफिशिएंसी 40 किमी प्रति लीटर है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement