Maruti Suzuki production rises 7.8 percent in December-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:13 am
Location
Advertisement

मारुति सुजुकी का उत्पादन दिसंबर में 7.8 फीसदी बढ़ा, जानें वाहनों की संख्या

khaskhabar.com : गुरुवार, 09 जनवरी 2020 4:11 PM (IST)
मारुति सुजुकी का उत्पादन दिसंबर में 7.8 फीसदी बढ़ा, जानें वाहनों की संख्या
मुंबई। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बताया कि बीते दिसंबर में उसके वाहनों के उत्पादन में 2018 के इसी महीने के मुकाबले 7.88 फीसदी की वृद्धि हुई। मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2019 में 1 लाख 14 हजार 962 यात्री वाहनों का उत्पादन किया जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 1 लाख 06 हजार 933 यात्री वाहनों का उत्पादन किया था।

मारुति ने पिछले महीने कुल 1 लाख 15 हजार 949 वाहनों का उत्पादन किया जबकि दिसंबर 2018 में कंपनी ने कुल 1 लाख 07 हजार 478 वाहनों का उत्पादन किया था। यह जानकारी कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दाखिल एक रिपोर्ट में दी है।

मिनी और कांपैक्ट सब-सेगमेंट का उत्पादन दिसंबर में 88,061 रहा जोकि पिछले साल इसी महीने में 72,643 था। हालांकि सियाज का उत्पादन दिसंबर में घटकर 894 रह गया जोकि पिछले साल इसी महीने में 1,516 था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement