Mahindra and Mahindra sold 40,403 units in March -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:27 am
Location
Advertisement

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च में 40,403 यूनिट्स की बिक्री की

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 अप्रैल 2021 11:39 AM (IST)
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च में 40,403 यूनिट्स की बिक्री की
नई दिल्ली| वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर बिक्री संख्या पिछले साल मार्च में बेची गई 6,679 यूनिट्स की तुलना में कई गुना अधिक है, जब भारत लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा था और कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि हुई थी। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मार्च 2020 की तुलना में मार्च 2021 में वृद्धि अभूतपूर्व रही है, मगर पिछले साल मध्य मार्च के दौरान महामारी की शुरूआत को देखते हुए यह तुलनीय नहीं है।

यूटिलिटी वाहनों के क्षेत्र में महिंद्रा ने मार्च 2021 में 16,643 वाहन बेचे, जबकि मार्च 2020 में 3,111 वाहनों की बिक्री हुई थी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यात्री वाहन खंड यानी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट, जिसमें यूवी, कार और वैन शामिल हैं, उसमें कंपनी ने मार्च 2021 में 16,700 वाहनों की बिक्री की।

बिक्री के इस प्रदर्शन पर बात करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर वीजय नाकरा ने एक बयान में कहा, "महिंद्रा में हम दमदार मांग के दौर में आ चुके हैं और यहां हमें बाजार में बोलेरो, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी300, बिल्कुल नई थार और बोलेरो पिकअप के लिए अच्छी संख्या में बुकिंग मिली है। यहां तक कि सप्लाई में अनियमितता के बावजूद बोलेरो की बिक्री पिछले महीने पूरे वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक रही है। हमने पिछले कुछ महीनों में उत्पादन को काफी मात्रा में बढ़ाया है और हमें लगता है कि अगले कुछ महीनों तक सप्लाई की चुनौतियां कायम रहेंगी और इसके बाद धीरे-धीरे यह काम पटरी पर लौटेगा।"

31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी की कुल यात्री वाहन की बिक्री 1.57 लाख यूनिट्स से अधिक रही, जो पिछले वित्त वर्ष में बेची गई लगभग 1.87 लाख यूनिट्स की तुलना में 16 प्रतिशत कम है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement