Low base recovery: Sep domestic passenger vehicles sales rise over 26 percent-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:01 am
Location
Advertisement

सितंबर में घरेलू वाहनों की बिक्री में 26 प्रतिशत की हुई वृद्धि

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 3:26 PM (IST)
सितंबर में घरेलू वाहनों की बिक्री में 26 प्रतिशत की हुई वृद्धि
नई दिल्ली। साल दर साल आधार पर सितंबर में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री में वृद्धि देखने को मिली है। शुक्रवार को जारी इंडस्ट्री डेटा के अनुसार, इस साल सितंबर में 2019 की इसी अवधि की तुलना में घरेलू बाजार में 26.5 प्रतिशत ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई। कुल 2,72,027 यात्री वाहन बेचे गए, जबकि पिछले साल इस अवधि में 2,15,124 बेचे गए थे।

इसी तरह, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में सितंबर के दौरान बिक्री में क्रमिक वृद्धि देखी गई।

अगस्त में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 14.16 प्रतिशत बढ़कर 215,916 यूनिट हो गई, जबकि पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान 1,89,129 यूनिट थी।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement